पटना: बिहार में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती यानी BPSC TRE 4.0 को शीघ्र आयोजित करने का निर्देश दे दिया है। सरकार की मंशा है कि यह परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव के पहले आयोजित हो जाए, ताकि रिक्त पदों को समय रहते भरा जा सके।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना जल्द से जल्द की जाए और BPSC को इसकी सूचना भेजी जाए। उन्होंने कहा कि TRE 4.0 की परीक्षा जल्द कराई जाएगी ताकि योग्य अभ्यर्थियों को समय पर नियुक्ति मिल सके।
1.2 लाख पदों पर होगी बहाली
सूत्रों के अनुसार, TRE 4.0 के तहत लगभग 1.2 लाख शिक्षकों के पदों पर बहाली की योजना है। दरअसल, TRE 3.0 में करीब 87,774 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, लेकिन करीब 20,000 पद खाली रह गए। अब इन्हीं रिक्त पदों को TRE 4.0 में जोड़कर कुल वैकेंसी 1.2 लाख तक हो सकती है। यह बिहार की अब तक की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती में से एक होगी।
महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण
नीतीश सरकार ने TRE 4.0 के तहत महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। खास बात यह है कि यह आरक्षण केवल बिहार की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। यानी राज्य के बाहर की महिला अभ्यर्थियों को इस आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि यह फैसला स्थानीय महिलाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें शिक्षण क्षेत्र में अवसर देने के उद्देश्य से लिया गया है।
अब तक तीन चरणों में हो चुकी है बहाली
BPSC की ओर से अब तक तीन चरणों में शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है।
- TRE 1.0 के तहत 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी।
- TRE 2.0 में लगभग 70 हजार पदों पर भर्ती की गई।
- TRE 3.0 के अंतर्गत 87,774 पदों के लिए परीक्षा कराई गई, जिनमें से करीब 66,603 पदों पर ही नियुक्ति हुई।
इस तरह अब तक तीन चरणों में करीब 3 लाख से ज्यादा नियुक्तियाँ हो चुकी हैं और TRE 4.0 के जरिए एक बार फिर बड़ी संख्या में पद भरे जाएंगे।
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
सीएम के निर्देशों के बाद अब शिक्षा विभाग रिक्तियों की अंतिम गणना कर इन्हें बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजेगा। इसके बाद बीपीएससी जल्द ही TRE 4.0 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा, जिसमें आवेदन की तारीख, योग्यता, परीक्षा तिथि और चयन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि सरकार चाहती है कि यह प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए ताकि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले परीक्षा भी पूरी हो जाए।
उम्मीदवारों की मांग, पहले हो STET
सोशल मीडिया पर कई उम्मीदवारों ने यह मांग उठाई है कि TRE 4.0 से पहले STET (Secondary Teacher Eligibility Test) कराया जाए। उनका कहना है कि TRE में शामिल होने के लिए STET अनिवार्य होता है, इसलिए पहले यह परीक्षा कराई जाए ताकि सभी पात्रता शर्तों को पूरा किया जा सके।